कौशांबी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक नशेड़ी भाई ने अपनी ही बहन के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी. युवती की हत्या के बाद से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ गांव की है, जहां बालकमऊ केशलाल काम करने के लिए बाहर गया हुआ था. घर पर केशलाल की 16 वर्षीय पुत्री राजदुलारी खाना बना रही थी. तभी उसका भाई कुंवर सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच भाई ने माचिस मंगा, बहन ने कहा कि माचिस नहीं है, जिस पर नाराज़ भाई कुंवर सिंह ने डंडे से बहन राजदुलारी के सिर पर वार कर दिया और बेहोशी की हालत में उसे भूसे में गाड़ दिया. जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई