चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट : छोटा चुनाव, बड़े संदेश

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. केरल के नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट, गुजरात के काडी और विसावदर और पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर उपचुनाव हुए थे. केरल के नीलांबुर को छोड़कर बाकी जगहों पर वही पार्टी जीती है, जिसने पिछली बार भी इन सीटों को जीता था. नीलांबुर की सीट को कांग्रेस ने वाम मोर्चे से छीना है और वहां सीपीएम को हराया है जबकि गुजरात की विसावदर सीट आम आदमी पार्टी ने बचाई है जबकि उनका विधायक भूपेन्द्र भयानी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसकी वजह से यहां उपचनाव करवाना पड़ा.इस उपचुनाव के नतीजे से तीन बड़े संकेत मिल रहे हैं, पहला संकेत है केरल के नीलांबुर से जहां कांग्रेस के आर्यादन शौकत ने सीपीएम के एम स्वराज को हराया है. ये सीट दो बार के विधायक रहे और सीपीएम के सर्मथन से जीतने वाले निर्दलीय पीवी अनवर के इस्तीफा देने से खाली हुई थी.अनवर इस बार भी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े और उन्हें करीब 10 हजार वोट मिले और यही अंतर रहा कांग्रेस और सीपीएम के जीत की भी. कांग्रेस के लिए नीलांबुर की जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह विधानसभा वायनाड लोकसभा में आती है और वहां की सांसद होने के नाते प्रियंका गांधी ने भी चुनाव प्रचार में जमकर हिस्सा लिया था. नीलांबुर में कांग्रेस ने तीसरी बार उपचुनाव जीता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here