CBI ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ऑपरेशन चक्र-V के तहत मुंबई और अहमदाबाद में कई जगह छापेमारी हुई. इस दौरान गिरोह के मुख्य आरोपी को मुंबई से 26 जून को गिरफ्तार कर लिया गया.CBI की जांच में पता चला है कि ये गैंग अमेरिका और कनाडा के लोगों को कॉल करके खुद को सरकारी अधिकारी बताता था. फिर उन्हें किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी देता और डराकर उनसे पैसे ठगता था. ठगे गए पैसे क्रिप्टोकरेंसी में लिए जाते थे, ताकि पकड़ में न आएं. आरोपी का नाम जशवंत लाल आनंद है. जांच अब भी चल रही है.