पीड़िता को कॉलेज के अंदर घसीटते हुए ले गए थे कोलकाता रेप के आरोपी, सीसीटीवी में सामने आया सच

कोलकाता में 25 जून को एक लॉ कॉलेज में हुआ रेप का मामला अब गर्माता जा रहा है. इस मामले में अब सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इस सीसीटीवी फुटेज में जो कुछ नजर आ रहा है, वह अपराध की तरफ से इशारा करता है. कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में कोलकाता की एक लॉ छात्रा को दो आरोपी कॉलेज के गेट से कॉलेज परिसर के अंदर घसीटते हुए ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज की 24 साल की छात्रा के साथ 25 जून को गार्ड रूम में कॉलेज के दो सीनियर स्‍टूडेंट्स ने और एक पूर्व छात्र ने रेप किया था. अब फुटेज से पीड़िता की शिकायत की पुष्टि होती है. पीड़‍िता ने कहा था कि मुख्य आरोपी, मनोजीत मिश्रा ने दो और लोगों को उसे जबरन गार्ड रूम में ले जाने का निर्देश दिया था. एक पुलिस ऑफिसर ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज महिला के आरोपों की पुष्टि करती है. इसमें तीन आरोपियों, सुरक्षा गार्ड और पीड़िता की हरकतें दिखाई देती हैं. हम फिलहाल फुटेज की जांच कर रहे हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here