राजा भैया उर्फ़ रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने इस बार अपनी बहन पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी बहन साध्वी पर अपने माता-पिता को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में मंगलवार रात वे अपनी बहन प्रत्यूषा सिंह के साथ अपनी बहन साध्वी के घर गई थीं आज उन्होंने अपने दावे के समर्थन में सोशल मीडिया पर दो वीडियो भी पोस्ट किया है.इनमें से एक वीडियो में वे साध्वी के घर काम करने वाली महिला से अपनी बातचीत का वीडियो शेयर किया है. यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक़ का केस कोर्ट में चल रहा है. भानवी ने राजा पर मारपीट से लेकर बच्चों को बंधक बनाने तक के आरोप लगाए है.