यूपी के रामपुर में परिवार का पालन पोषण करने के लिए किन्नरों के साथ गाने बजाने का काम करना एक शादीशुदा युवक को बहुत महंगा पड़ गया. किन्नरों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नींद की दवा मिलाकर बेहोश कर दिया और उनका प्राइवेट पार्ट काट कर किन्नर बना डाला. युवक शादीशुदा है, उसका पारिवारिक जीवन बर्बाद हो गया, उसकी एक छोटी बेटी और पत्नी है. उसकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के विरुद्ध करवाई की मांग कर रही है.प्राइवेट पार्ट काटे जाने के बाद बुरी तरह घायल शख्स अब ज़िला आपातकाल में इलाज करा रहा है. पीड़ित सुनील ने पूरा मामला बताते हुए क्या कहा कि मैं गांव कमालपुर थाना पटवाई का रहने वाला हूं. मैं एक शादीशुदा व्यक्ति हूं, मेरी दो बेटियां थी जिसमें से एक बेटी की मौत हो गई थी अब एक बेटी है और मेरी घरवाली भी है. मैं जागरण में झांकी का प्रोग्राम करता हूं, मैं 26 तारीख को प्रोग्राम करने जा रहा था.