दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल, पांच महीने में साफ पानी तक नहीं दे पाए- सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर सीवेज मिले पानी की सप्‍लाई का आरोप लगाते हुए हमला बोला है. आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल हो चुके हैं. यह चारों इंजन मिलकर भी पांच महीने में दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाए हैं. हालात ये है कि दिल्ली के लोगों को मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. उन्‍होंने कहा कि पूर्वी दिल्‍ली के घरों में सीवेज मिले पानी की सप्‍लाई को लेकर डीजेबी को कोर्ट ने फटकार लगाई है. सौरभ भारद्वाज ने पानी के मुद्दे पर कहा कि आज दिल्ली में लोगों को हाई कोर्ट क्यों जाना पड़ रहा है? क्योंकि ना तो बीजेपी के विधायक, ना बीजेपी सरकार के विभाग, ना मंत्री और ना ही मुख्यमंत्री सुन रहीं हैं. जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, आज वहां गंदा पानी आ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here