एनकाउंटर में 2 गैंगस्टर ढेर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा- फर्जी मुठभेड़ दिखाकर

पंजाब के अबोहर में व्यवसायी संजय वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टर, राम रतन और जसप्रीत सिंह, पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं. जांच में पता चला है कि इस हत्या की साजिश लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने रची थी, जो वर्तमान में गुजरात की जेल में बंद है.पंजाब पुलिस की टीम गिरफ्तार गैंगस्टर राम रतन और जसप्रीत सिंह को हथियार बरामदगी के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर गैंगस्टर को छुड़ाने की कोशिश की. मारे गए गैंगस्टर ने शूटर्स को हथियार और अन्य मदद मुहैया कराई थी. मुठभेड़ में सीनियर कांस्टेबल मनिंदर सिंह घायल हो गए. पुलिस को मौके से कई अहम सुराग मिले हैं. जांच जारी है और जल्द कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here