थैंक्यू अखिलेश जी, आप नहीं होते तो ये सपना ही रह जाता. ये कहते हुए प्रिंसी प्रजापति का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिस अखिलेश का वो ज़िक्र कर रही हैं वे कोई और नहीं बल्कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री है. प्रिंसी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि अपनी पढ़ाई के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. वो विदेश जाकर पढ़ना चाहती थी. पर उनके सपने को अखिलेश यादव ने पूरा किया. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने उनकी फीस से लेकर उनके रहने और खाने तक का इंतजाम किया. प्रिंसी अब यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से मास्टर कर चुकी हैं. संविधान की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं: नामीबिया संसद में पीएम मोदी