उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार छांगुर बाबा पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. यूपी एटीएस बाबा और उसके तीन अन्य सहयोगियों पर गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद एटीएस भी आतंकी गतिविधियों के लिहाज से जांच पड़ताल कर रही है. छांगुर के खिलाफ मामला यूपी एसटीएफ ने दर्ज किया था, इसलिए एसटीएफ भी इस मामले में छानबीन कर रही है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस बलरामपुर में इस गिरोह में शामिल लोगों को लेकर तफतीश कर रही है.अवैध धर्मांतरण के मामले में यूपी एटीएस को छांगुर बाबा की रिमांड मिली है. कोर्ट ने 7 दिनों के लिए बाबा को रिमांड पर भेज दिया है. जमालुद्दीन उर्फ छांगूर बाबा, नीतू उर्फ नसरीन की पुलिस कस्टडी की अर्जी मंजूर की गई. रिमांड मंजूरी के बाद एटीएस इन दोनों से गहनता से पूछताछ करेगी.