तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ NIA की पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, लश्कर, हूजी साजिश से जुड़ा मामला

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की. यह चार्जशीट दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट स्थित एनआईए स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गई है. ये मामला 2009 में दर्ज हुई एक FIR से जुड़ा है. यह केस अमेरिका में बंद आतंकी डेविड कोलमैन हेडली, तहव्वुर हुसैन राणा और आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी (HUJI) के अन्य साथियों द्वारा भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने से जुड़ा है. चार्जशीट में एनआईए ने राणा के प्रत्यर्पण से जुड़े दस्तावेज और हाल ही में जुटाए गए नए सबूत पेश किए हैं. इसके अलावा, एनआईए ने अदालत के 6 जून 2025 के आदेश के अनुपालन में CrPC की धारा 207 के तहत 2011 में दाखिल की गई मूल चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों की कॉपी देने को लेकर रिपोर्ट भी सौंपी है. मामले की जांच अभी जारी है, और एनआईए आगे की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है. आपको बता दें कि दिल्ली की एक कोर्ट ने राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here