सोशल मीडिया पर जानवरों के कई तरह की वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल और दिमाग कई बार डर की वजह से सहम जाता है और आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि, आखिर ऐसा क्यों हुआ. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक छोटा बच्चा घर के बाहर आंगन में खड़ा है, लेकिन तभी तेजी से एक सांड उसकी ओर भाग कर आता है और उसे अपनी सींगों से कुचल देता है. ये घटना इतनी खतरनाक है कि कोई इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता.सांड बच्चे को कुचलने के बाद उसके ऊपर बैठ जाता है और उसे छोड़ने का नाम नहीं लेता. जब आप वीडियो देखेंगे, तो समझ जाएंगे कि बच्चा किस गंभीर दर्द-पीड़ा से गुजर रहा होगा, जिस समय सांड ने बच्चे पर हमला किया था, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, लेकिन जब सांड बच्ची पर हमला कर देता है, उसके कुछ ही देर बाद एक शख्स मदद के लिए दौड़ता है और सांड के नीचे दबे बच्चे को निकाल लेता है. ठीक उसके बाद एक स्कूटी पर सवार युवक भी मदद के लिए पहुंचता है. हैरानी की बात ये है कि सांड हमले के बाद बच्ची को अपने नीचे दबाकर शांत होकर बैठ जाता है.