कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर बीती रात फायरिंग की गई है. इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. साथ ही लड्डी ने कपिल शर्मा को इससे भी बुरे अंजाम की धमकी दी है. लड्डी भारत की एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है. इस हमले में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि हमले के कारण दहशत जरूर पैदा हो गई है. आइए जानते हैं कि हरजीत सिंह लड्डी कौन है और आखिर उसकी कपिल शर्मा से क्या दुश्मनी है. हरजीत सिंह लड्डी एक खालिस्तानी आतंकवादी है और वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम करता है. लड्डी पंजाब के नवांशहर का रहने वाला है और काफी पहले ही देश छोड़कर भाग गया था. वह लगातार कनाडा में बैठकर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.