बिहार में शनिवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों की एक लंबी बैठक हुई. जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा इस वर्ष के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा हुई. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर यह बैठक करीब छह घंटे तक चली. इस बैठके के बारे में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है. लेकिन मैं अभी और विवरण नहीं दे सकता. विचार-विमर्श एक आंतरिक मामला है और जब चीजें अंतिम रूप ले लेंगी, तो हम इसे सार्वजनिक कर देंगे.”राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता ने यह भी आरोप लगाया कि जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ‘‘नकलची” है जो युवा आयोग के गठन और वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने जैसे उनके विचारों को चुरा रही है. तेजस्वी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि ‘माई बहिन सम्मान योजना’ भी जल्द ही उनके द्वारा नकल कर ली जाएगी.”