पूर्ण राज्य का दर्जा, पहलगाम हमला, CM से रिश्ता… J&K के LG मनोज सिन्हा ने बेबाकी से बताई हर एक बात

बीते कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में बहुत कुछ बदला है. पीएम मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में डेढ़ लाख करोड़ के इंफ्रा प्रोजेक्ट हैं. झेलम रिवर फ़्रंट बना है. शैक्षणिक संस्थान खुले. IIT, IIM और नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए. दो एम्स भी लगे, पीएम ने सुनियोजित ढंग से इसे खड़ा किया है… उक्त बातें रविवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने NDTV से हुई खास बातचीत में कही. मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के बदलाव, पहलगाम आतंकी हमले, आतंकियों के पीड़ितों को राहत देने, कश्मीर में टूरिज्म सहित तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की.मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले साल दो करोड़ अड़तीस लाख पर्यटक आए. जिसके पास एक होटल था, उसके दो होटल हो गए. पिछले चार वर्ष में पाँच हज़ार नए होटल बने. पचास हज़ार करोड़ का निवेश हुआ. लाखों लोगों को रोज़गार मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here