राधिका पर अगर पाबंदियां होती तो..टेनिस प्‍लेयर की सबसे अच्‍छी दोस्‍त के दावों पर परिवार का जवाब

राधिका यादव के परिवार ने उस आरोप को सिरे से नकार दिया है कि उन पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध था. 25 साल की राधिका की गुरुग्राम में उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी है. परिवार का कहना है कि राधिका टेनिस खेलते हुए दुनिया भर में घूम रही थीं. उनके दो कजिन्‍स ने यह बात कही है. साथ ही उन्‍होंने उस महिला के आरोपों का भी खंडन कर दिया है जिसने खुद को राधिका की ‘सबसे अच्छी दोस्त’ होने का दावा किया है. रााधिका हिमांशिका सिंह राजपूत ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में दावा किया कि स्‍टेट लेवल की खिलाड़ी राधिका के पिता उसकी लाइफ के हर हिस्‍से को कंट्रोल कर रहे थे. राधिका की एक चचेरी बहन ने कहा, ‘अगर उस पर बंदिशें होतीं तो वह घर से बाहर नहीं निकल पातीं, बच्चों को ट्रेनिंग नहीं दे पातीं तो ये सारी गलत और बेबुनियाद बातें हैं.’ हिमांशिका ने दावा किया है कि राधिका का परिवार अक्सर ‘सामाजिक दबाव’ के आगे झुक जाता था. उन्होंने आगे कहा कि राधिका के पिता अपने परिचितों के प्रभाव में आ जाते थे जो अक्सर उनकी बेटी के बारे में बुरा-भला कहते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here