ब्रज मंडल यात्रा से पहले हरियाणा के नूंह में इंटरनेट और बल्‍क SMS सेवाएं निलंबित

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को निकलने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर प्रशासन बेहद सतर्क है. इस यात्रा के दौरान पिछले साल हिंसा हुई थी और इसी के कारण कई एहतियातन कदम उठाए गए हैं. नूंह में इंटरनेट और बल्‍क एसएमएस सेवाओं को अगले 24 घंटों के लिए निलंबित कर दिया है. अब 14 जुलाई की रात 9 बजे के बाद ही इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाएंगी. साथ ही प्रशासन ने कानून व्‍यवस्‍था के पुख्‍ता बंदोबस्‍त के लिए भी आदेश जारी किए हैं.में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं. नूंह में इसी यात्रा के दौरान बड़ी हिंसा हुई थी. यही कारण है कि प्रशासन एहतियातन कदम उठा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here