गोदावरी में खून से सना पानी कहां से आ रहा? महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक का आरोप, सरकार ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र के विधान परिषद में भाजपा विधायक विक्रांत पाटील ने मालेगांव में अवैध बूचड़खानों के मुद्दे पर सवाल उठाया है. उनका आरोप है कि इन अवैध बूचड़खानों से निकलने वाला खून और गंदा पानी नाले के माध्यम से मौसम नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का प्रदूषण बढ़ रहा है. विक्रांत पाटील ने कहा कि नदियों को हिंदू धर्म में मां का दर्जा दिया गया है और इस तरह के प्रदूषण से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं. यह मुद्दा न केवल पर्यावरण के लिए खतरनाक है, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी बहुत संवेदनशील है.विक्रांत पाटिल ने कहा कि हम कुंभ की तैयारी कर रहे हैं और गोदावरी नदी में भी इसी प्रकार का पानी छोड़ा जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से इस मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here