ब्लू इंक, सफेद पैंट… यूपी के शख्स ने थाने से लौटकर कर ली खुदकुशी, पैंट पर लिखी आपबीती

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने अपनी पैंट पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें दो पुलिसकर्मियों के नाम का उल्लेख किया गया है. यह घटना मऊदरवाजा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुतासी के मजरा गांव छेदा नगला में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.मृतक की पत्नी ने पति दिलीप राजपूत के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने दिलीप को चौकी में बुलाया, जहां सिपाही यशवंत यादव ने समझौते के लिए 50 हजार रुपये मांगे. जब दिलीप के पिता ने रुपये नहीं दिए, तो सिपाही ने उनके साथ मारपीट की. बाद में दूसरे सिपाही महेश ने 40 हजार रुपये लेकर समझौता करवा दिया. इसके बाद दिलीप ने आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here