बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है. उन्होंने प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए हर महीने 125 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी है. दिल्ली में भी अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली का दांव चला था और बंपर जीत हासिल की थी. चुनावी बयार के बीच नीतीश कुमार बिजली से पहले भी कई बड़ी सौगातों का ऐलान कर चुके हैं. इनके जरिए महिलाओं, शिक्षकों, युवाओं, बुजुर्गों को लुभाने की कोशिश की गई है. क्या बिहार में नीतीश कुमार का ये दांव एनडीए के लिए गेमचेंजर साबित हो सकेगा? क्या ये ऐलान उनके लिए सीटों की सौगात लेकर आएगा, एक-एक करके समझते हैं.इस योजना से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिलने का दावा किया गया है. बिहार में बिजली एक बड़ी समस्या रही है. इस छूट के जरिए नीतीश ने एक बड़ी आबादी को लुभाने का दांव चला है. ऐसी ही योजना से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सियासी फायदा उठा चुके हैं.