तेजस्वी यादव के पिटारे में क्या है, जो बिहार विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर होगी

बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति के लिए इंडिया गठबंधन के दलों की बैठक होने जा रही है. इसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ-साथ घटक दल के सभी नेता शामिल होंगे. बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही घोषणा पत्र और सभी घटक दलों में बेहतर तालमेल जैसे मुद्दों पर भी बात होगी. इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर शुरुआती बातचीत शुरू हो गई है. एक दिन पहले ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अलावुरू और अन्य नेताओं की तेजस्वी यादव के साथ लंबी चर्चा हो चुकी है. कांग्रेस इस बार पिछली बार की 70 सीटों से कम पर लड़ने के लिए तैयार है, मगर जीतने वाली सीट मांग रही है. अब दिक्कत ये है कि जीतने वाली सीटों की पहचान कैसे हो? आरजेडी अपनी जीती हुई कितनी सीटें कांग्रेस को देगी? हालांकि, आरजेडी के एक नेता ने कहा कि पिछली बार भी आरजेडी ने दो या तीन ऐसी सीटें कांग्रेस को दी थीं, जहां उनका विधायक था. अब सीटों के बंटवारे की बात चली है तो परेशानी ये है कि 40 सीटें माले भी मांग रही है और इस बार गठबंधन के साथ जुड़े मुकेश सहनी भी 40 सीटें चाहते हैं. ऐसे में आरजेडी के पास 100 के आसपास सीटें ही बचती हैं. मुकेश सहनी तो 40 सीटों के अलावे उपमुख्यमंत्री का भी पद चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here