महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मीरा रोड के नित्यानंद नगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और मराठी भाषा के समर्थन में जोरदार ढंग से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं यहां भाषा को लेकर कोई विवाद खड़ा करने नहीं आया हूं. लेकिन सावधान, अगर कोई गलत हरकत करेगा, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. मैं हिंदू हूं, पर मुझ पर हिंदी थोपी नहीं जा सकती. आप महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं, बाकी लोग बाहर से आए हैं. यदि कोई यहां आकर जरा भी अन्याय करे, तो उसे सबक सिखाया जाएगा.बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ‘पटक पटक के मारेंगे’ टिप्पणी पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे का कहना है कि एक बीजेपी सांसद ने कहा, ‘मराठी लोगों को हम यहां पे पटक पटक के मारेंगे’…आप मुंबई आइए. मुंबई के समुंदर में डूबो डूबो के मारेंगे.