तो राजनीति से संन्‍यास ले लूंगा… ईडी की चार्जशीट पर उत्‍तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया चैलेंज

उत्‍तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत और उनकी पत्नी समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने जमीन के फर्जीवाड़े को लेकर चार्जशीट दाखिल कर दी है. ईडी ने विशेष न्यायालय (PMLA court) देहरादून में दाखिल की गई चार्ज शीट में हरक सिंह रावत उनके करीबी वीरेंद्र सिंह कंडारी, पत्नी दीप्ति रावत, उनके करीबी लक्ष्मी राणा और पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट को भी सहसपुर जमीन घोटाले मामले में आरोपी बनाया गया है. दरअसल देहरादून के सहसपुर में 101 बीघा जमीन की खरीद फरोक का यह सारा मामला हरक सिंह रावत की जमीन का है जिसे ईडी ने जनवरी में अटैच कर दिया था. ईडी ने इस मामले की जांच सहसपुर थाने में दर्ज धोखाधड़ी और जालसाजी के मुकदमे से शुरू की थी. जानकारी के मुताबिक सहसपुर की 101 बीघा जमीन को हरक सिंह रावत की उनकी पत्नी दीप्ति रावत और लक्ष्मी राणा ने वीरेंद्र सिंह कंडारी और स्वर्गीय सुशीला रानी ने साजिश के तहत कुछ जमीने अपने नाम रजिस्टर्ड करवाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here