बीजेपी MLA ने अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने के लिए केंद्र को लिखी चिट्ठी

ED के पूर्व अधिकारी और लखनऊ से मौजूदा बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने धर्मांतरण के लिए कड़ा कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार चिट्ठी लिखी है. राजेश्वर सिंह ने कानून मंत्री को चिट्ठी लिखकर कानून बनाने की मांग की. राजेश्वर सिंह ने लिखा है कि यूपी में अवैध धर्मांतरण के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है. जलामुद्दीन उर्फ छांगुर के अवैध धर्मांतरण और आगरा में ISIS की तर्ज पर हुए अवैध धर्मांतरण के खुलासे का हवाला देते हुए बताया है कि ये सब कुछ संयोजित तरीके से चलाया जा रहा है भारत की संस्कृति को खत्म करने के लिए बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है.हिंदू लड़कियों गलत पहचान से शादी के नाम पर लव जिहाद के नाम पर शादी का झांसा देकर फंसाया जा रहा है, NGO को विदेशी फंडिंग देकर अवैध धर्मांतरण का गोरखधंधा चलाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजेश्वर सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर धर्मांतरण के विषय को परिभाषित करने, अपराधियों को कड़ी सजा देने तथा पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक धर्मांतरण रोधी कानून बनाने की मांग की है. लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से विधायक ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लिखे पत्र में कहा कि धर्मांतरण ‘बढ़ता खतरा’ है, जो भारत की सभ्यतागत पहचान, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय सुरक्षा के मूल पर चोट करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here