मुरादाबाद में 10 मिनट के लिए बिजली गई, मंत्रीजी ने 5 इंजीनियरों को कर दिया सस्पेंड

यूपी के बिजली मंत्री ए के शर्मा इन दिनों विवादों में हैं. अपने अजीबोग़रीब बयान को लेकर वे विपक्ष ही नहीं, बीजेपी के भी निशाने पर हैं. बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने तो उनके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया था. यूपी के बिजली मंत्री ए के शर्मा ने बयान दिया था कि बिहार में बिजली आती नहीं है, इसीलिए फ्री कर दी गई है. इसका ज़बरदस्त विरोध हुआ. फिर मंत्री जी ने सफाई देते हुए कहा कि मीडिया ने उनके बयान को ग़लत तरीके से पेश किया था. यूपी के बिजली मंत्री ए के शर्मा अब ग़ुस्से में हैं. मुरादाबाद में उनके एक कार्यक्रम में बिजली गुल हुई, तो उन्होंने 5 इंजीनियर सस्पेंड कर दिए. उन्होंने चीफ इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर तक निलंबित कर दिया. मंत्री जी के कार्यक्रम में 10 मिनट के लिए बिजली चली गई थी. अब इस 10 मिनट के बदले 5 इंजीनियरों पर एक्शन लिया है. चीफ इंजीनियर अरविन्द सिंघल, SE सुनील अग्रवाल, EE प्रिंस गौतम, SDO राणाप्रताप, JE ललित कुमार सस्पेंड, कर दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here