ईरान एक बार फिर परमाणु समझौते के लिए यूरोप के तीन सबसे बड़ी शक्तियों- फ्रांस, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम के साथ वार्ता करने के लिए राजी हो गया है. इन तीन यूरोपीय देशों को सामूहिक रूप से E3 के नाम से जाना जाता है और इन्होंने ईरान को चेतावनी दी थी कि वार्ता फिर से शुरू करने में विफल रहने पर उसपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध फिर से लगाए जाएंगे. अब ईरान ने वार्ता शुरू करने पर मुहर लगाई है और यह वार्ता इस्तांबुल में होगी.ईरान की सरकारी मीडिया ने ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघाई के हवाले से कहा, “ईरान, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच उप विदेश मंत्री स्तर पर बैठक होगी.”