‘एयर इंडिया विमान हादसे में पायलट की भूमिका पर सवाल बेबुनियाद’, उड्डयन मंत्री ने जांच का अपडेट दिया

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की जांच को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने राज्य सभा में साफ किया कि हादसे की जांच पूरी तरह भारत में ही हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले ब्लैक बॉक्स में छोटी-सी गड़बड़ी भी आती थी तो उसे डिकोड करने के लिए निर्माता के पास विदेश भेजा जाता था. पहली बार भारत ने तय किया कि ब्लैक बॉक्स को पूरी तरह भारत में ही डिकोड किया जाएगा. मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि एयरक्राफ्ट एक्‍सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्‍यूरो (AAIB) ने ब्लैक बॉक्स से पूरे डेटा को डिकोड करने में कामयाबी हासिल की है, जो पहले बाहर से देखने पर लग रहा था कि खराब हो चुका है. ये जांच इंटरनेशनल प्रोटोकॉल के मुताबिक निष्पक्ष तरीके से चल रही है. उन्होंने ये भी कहा कि विमान हादसे में पायलट की भूमिका को लेकर भारतीय और विदेशी मीडिया में उठाए जा रहे सवाल बेबुनियाद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here