बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कुमार को जनता दल (यूनाइटेड) की कमान छोड़ने के राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने भी कहा है कि अगर कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है तो उन्हें एनडीए छोड़ देना चाहिए और सांसद पद से भी इस्तीफा दे देना चाहिए. अब उपेंद्र कुशवाहा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने तरीके से इसका जवाब दियादरअसल, एनडीए में जनता दल (यूनाइटेड) के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, इसमें लिखा था- “नीतीश कुमार जी से अति विनम्र आग्रह है कि समय और परिस्थिति की नजाकत को समझते हुए इस सच को स्वीकार करने की कृपा करें कि अब सरकार और पार्टी दोनों का (साथ-साथ) संचालन स्वयं उनके लिए भी उचित नहीं है.”