महाराष्ट्र के नालासोपारा से पुणे तक फैली यह मर्डर मिस्ट्री धीरे-धीरे सुलझने लगी है. मृतक विजय का शव जिस टाइल्स के नीचे छिपाया गया था, उसे कथित तौर पर उसके बड़े भाई अजय ने बदला था, बिना यह जाने कि वह अपने ही भाई की लाश पर टाइल्स बिछा रहा है.19 जुलाई को विजय की पत्नी चमन और उसका प्रेमी मोनू, विजय के 5 साल के बेटे के साथ नालासोपारा से ट्रेन पकड़कर दादर पहुंचे और फिर पुणे चले गए. वहां वे महाडा के एक बंद मकान में अवैध रूप से रहने लगे. हालांकि, दोनों ज्यादा समय तक पुलिस से बच नहीं सके. आरोपियों ने विजय का सिम कार्ड अपने फोन में डाल लिया था, ताकि बैंक ट्रांजेक्शन के लिए OTP प्राप्त कर सके. जैसे ही OTP जनरेट हुआ, पुलिस ने नंबर की लोकेशन ट्रैक की और पुणे में फोटो दिखाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.