सुप्रीम कोर्ट में आज का दिन कई अहम मामलों की सुनवाई के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. इनमें वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन विवाद, मीडिया प्रोफेशनल्स के डिजिटल उपकरणों की तलाशी के दिशा-निर्देश, निठारी कांड के आरोपी सुरिंदर कोली की बरी के खिलाफ याचिका, जम्मू-कश्मीर में समयपूर्व रिहाई नीति, आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस, मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर रोक और DHFL घोटाले में धीरज वाधवानी की जमानत रद्द करने की मांग शामिल हैं. ये मामले धार्मिक, सामाजिक, और आर्थिक न्याय के साथ-साथ प्रेस की स्वतंत्रता और आपराधिक जवाबदेही जैसे मुद्दों से जुड़े हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट आज बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन से जुड़े मामलों पर सुनवाई करेगा. याचिकाओं में उत्तर प्रदेश सरकार के उस अध्यादेश को चुनौती दी गई है, जिसके तहत मंदिर का प्रबंधन एक ट्रस्ट को सौंपने की बात कही गई है. कोर्ट मंदिर के फंड और खर्चों की निगरानी के लिए एक समिति गठित करने पर विचार कर रहा है, जिसमें किसी रिटायर्ड हाई कोर्ट या वरिष्ठ जिला जज को शामिल किया जा सकता है.