NDA ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है. अब बारी विपक्ष के उम्मीदवार की है. NDA के उम्मीदवार की घोषणा के बाद इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिया ब्लॉक राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती है. तिरुचि शिवा भी तमिलनाडु के हैं. जहां के सीपी राधाकृष्णन को NDA ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अगर ऐसा होता है तो यह पक्की बात है कि देश के अगले उपराष्ट्रपति दक्षिण भारत से होंगे.तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी जरूरीतमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव है. एनडीए द्वारा सीपी राधाकृष्णन का नाम आगे बढ़ाने के पीछे भी इस चुनाव को बड़ा कारण बताया जा रहा है. भाजपा सीपी राधाकृष्णन को तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में भुनाएगा. ऐसे में विपक्षी खेमा भी तमिलनाडु के वरीय नेता पर अपना दांव लगा सकती है. तिरुचि शिवा लंबे समय से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय है.