एमपी के धार जिले में मंगलवार देर रात जिला प्रशासन ने एक विवादित इमामबाड़े को सील कर दिया. विवादित इमामबाड़े पर ताला जड़ने के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया है. बीती रात मुस्लिम समाज द्वारा इमामबाड़े से 40वां यानी चेहल्लुम का ताजिया निकाला गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में धार शहर के हटवाड़ा स्थित विवादित इमामबाड़े को बेदखली अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया. इमामबाड़े में कार्रवाई के बाद पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि माहौल न बिगड़े.