पिछले दिनों जगदीप धनखड़ ने जब अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया तो हर कोई हैरान रह गया. उनके अचानक इस्तीफे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे, क्योंकि उनका कार्यकाल अभी बाकी था. लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए अचानक से इस्तीफा दे दिया. हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पूछा कि इस्तीफे देने के बाद से पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां गायब है. अब खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बारे में खुलकर बात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है और विपक्ष के उन दावों को खारिज कर दिया कि वे गायब हैं.धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष को गृह मंत्री का जवाबएएनआई के साथ एक पॉडकास्ट में में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “धनखड़ साहब का इस्तीफा अपने आप में स्पष्ट है. उन्होंने अपने इस्तीफे के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों तथा सरकार के सदस्यों के अच्छे कार्यकाल के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार भी व्यक्त किया है.” हालांकि कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा धनखड़ के “नजरबंद” होने के दावे के बारे में पूछे जाने पर, शाह ने कहा कि सच और झूठ की व्याख्या केवल विपक्ष के बयानों पर निर्भर नहीं होनी चाहिए और उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर हंगामा करने के खिलाफ चेतावनी दी.