जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अब कुछ राहत की सांस ली है. मौसम में कुछ सुधार के बाद नदियों का रोद्र रूप कुछ शांत हुआ है. कश्मीर में बाढ़ का खतरा बृहस्पतिवार को कम हो गया है, मौसम में सुधार के साथ ही झेलम नदी एवं अन्य जलाशयों में जलस्तर कम होने लगा है. तवी नदी में भी जल स्तर कम हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 12 घंटों में कश्मीर घाटी में बहुत कम बारिश हुई है. अब हालात का जायजा लिया जा रहा है. श्री माता वैष्णो देवी मंदिर रूट पर भूस्खलन के कारण यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है. अगर मौसम ठीक रहता है, तो 2-3 दिनों में यात्रा के फिर से शुरू होने की उम्मीद है.जम्मू और साम्बा में बाढ़ से क्षतिग्रस्त घरों को ठीक करने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पत पहुंचाने के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा काम किया जा रहा है. इस क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अचानक आई बाढ़ में चार और लोग बह गए. पिछले दो दिन में जम्मू क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण 45 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकतर की मौत वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण हुई. बारिश कम होने के बाद बुधवार को राहत कार्यों में तेजी आई. अधिकारियों के अनुसार, जम्मू में बाढ़ के पानी में चार शव बरामद किए गए.