हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पहाड़ से बस पर गिरा मलबा, 18 की मौत, सीएम सुक्खू ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठी क्षेत्र में मलारी गांव के पास भल्लू पुल के निकट एक भयानक हादसा हुआ, जहां एक बस पहाड़ी के नीचे दब गई. बस पिछड़े क्षेत्र कोटधार के मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. इसी बीच भारी बारिश के चलते अचानक पूरी की पूरी पहाड़ी बस के ऊपर आ गिरी. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया और मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि अबतक 18 शव निकाले जा चुके हैं. साथ ही दो बच्चियों को भी जीवित बाहर निकाला गया है.प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त राहुल कुमार तथा एसपी संदीप धवल के नेतृत्व में राहत कर बचाव कार्य किया जा रहा है. जेसीबी मशीन से मलबे को हटाकर शवों को निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें 30-35 के लगभग सवारियां थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here