सीबीआई ने इंटरपोल के ऑपरेशन “HAECHI-VI” में बड़ी कार्रवाई की, साइबर अपराध नेटवर्क से जुड़े 8 अरेस्ट

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने इंटरपोल द्वारा चलाए गए ऑपरेशन “HAECHI-VI” में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे साइबर अपराध नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है. इस संयुक्त अभियान के तहत सीबीआई ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 45 अन्य संदिग्धों की पहचान की, जो कई देशों में ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों में शामिल थे.इस ऑपरेशन का मकसद था आवाज़ आधारित ठगी (Voice Phishing), ऑनलाइन लव/रोमांस स्कैम, ऑनलाइन ब्लैकमेल या सेक्सटॉर्शन, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, अवैध ऑनलाइन जुए से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग, बिजनेस ईमेल कम्प्रोमाइज और ई-कॉमर्स धोखाधड़ी जैसे सात प्रमुख साइबर अपराधों को निशाना बनाना. सीबीआई के इंटरनेशनल ऑपरेशंस डिविजन ने इस दौरान अमेरिका के एफबीआई, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और जर्मन एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here