आम आदमी पार्टी पंजाब में दलित आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरी. प्रदेश के सभी प्रमुख जिलों में पार्टी के मंत्री और विधायकों की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाले गए. पार्टी ने कहा कि यह मामला केवल एक अफसर की मौत का नहीं, बल्कि न्याय, समानता और सामाजिक सम्मान की लड़ाई है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की खुदकुशी के बाद परिवार लगातार न्याय के लिए संघर्ष कर रहा हैपार्टी के मुताबिक, अमृतसर में हरभजन सिंह ETO, जालंधर में मोहिंदर भगत, पटियाला में विधायक गुरदेव देवमान और चंडीगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस कैंडल मार्च का नेतृत्व किया. पार्टी ने कहा है कि यह सिर्फ प्रतीकात्मक कार्यक्रम नहीं होगा बल्कि यह एक बड़ा संदेश है कि जब सत्ता अन्याय पर चुप रहती है तो जनता सड़कों पर उतरकर उसे जवाब देती है.