लखनऊ: कांग्रेस ऑफिस में बीजेपी के झंडे मिलने पर गहराया विवाद; जांच की मांग

    यूपी कांग्रेस के लखनऊ स्थित मुख्‍यालय के एक कमरे में बीजेपी के झंडे मिलने से हड़कंप मच गया है। पार्टी नेताओं ने इसे साजिश करार देते हुए जांच की मांग की है। जिस कमरे में झंडे मिले हैं अभी सोशल मीडिया का दफ्तर है। पहले वहां यूथ कांग्रेस का कार्यालय था।

    लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित यूपी कांग्रेस के दो मंजिला मुख्यालय में दूसरे तल पर सोशल मीडिया का कार्यालय है। इस कार्यालय के एक कमरे में ही कुर्सियों और सामने की डेस्क पर भाजपा के झंडे पड़े मिले। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया।

    पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और प्रिंट मीडिया के संयोजक अशोक सिंह ने कहा कि वह पांच दिनों बाद लखनऊ पहुंचे हैं। उन्हें शाम को इसकी जानकारी हुई। यह किसी शरारती तत्व की हरकत लग रही है। इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया का यह कार्यालय पहले युवा कांग्रेस का कार्यालय था। चुनाव के बाद से यह बंद चल रहा था। आज जब सफाई के लिए स्टाफ ने इसे खोला तो भाजपा के झंडे मिले। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में यह चर्चा भी होने लगी कि महीने भर पहले बदली गई सिक्योरिटी एजेंसी के लोग आरएसएस से जुड़े हुए हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here