महाराष्ट्र की महायुति सरकार में क्या सब कुछ ठीक चल रहा है? बीते कुछ दिनों से यह सवाल महाराष्ट्र की सियासी फिंजा में गूंज रही है. इस चर्चा के पीछे वजह बताई जा रही है कि BJP और शिवसेना (शिंदे गुट) की तनातनी. इस तनातनी के बीच बुधवार को शिवसेना (शिंदे गुट के नेता) और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच मीटिंग करीब 50 मिनट तक चली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में शिवसेना स्थानीय नेताओं को BJP में शामिल करने पर शिंदे ने नाराज़गी जताई. शिंदे ने बीजेपी नेताओं के रवैये की शिकायत कीः सूत्रइसके साथ-साथ लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अब लोकल बॉडी इलेक्शन की रणनीति पर भी चर्चा हुई. सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र BJP नेताओं के रवैये से नाराज एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से उनकी शिकायत की है. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के खिलाफ शिंदे ने अमित शाह के सामने नाराजगी जताई है.










