शिंदे गुट के 22 नहीं, 35 MLA बीजेपी में होंगे शामिल… ठाकरे शिवसेना नेता के दावे से राजनीति में भूचाल!

शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेता और पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने बड़ा दावा कर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है. चंद्रकांत खैरे ने दावा किया है कि शिंदे गुट के 22 नहीं, 35 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि शिंदे गुट के कुछ विधायक मुझसे मिले थे, उन्होंने ही मुझसे कहा था कि हम 22 नहीं, 35 लोग तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मंत्री उदय सामंत के नेतृत्व में वे सभी बीजेपी में जाएंगे. चंद्रकांत खैरे का दावा है कि सामंत का नाम उन्हीं दो विधायकों ने उको बताया था.खैरे के मुताबिक, विधायकों ने ये भी कहा कि सोलापुर के स्थानीय चुनावों के लिए कांग्रेस, शिवसेना (ठाकरे), NCP, MNS, माकपा (CPI-M), और समाजवादी पार्टी भी हमारे साथ रहेंगी. महायुति में “तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा” जैसा है, अब उनमें आपसी झगड़े शुरू हो गए हैं.आदित्य ठाकरे ने किया था 22 विधायकों के शामिल होने का दावाबता दें कि इससे पहले आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना का सीधे नाम लिए बिना कहा था कि सत्ताधारी पार्टी में दो गुट बन रहे हैं, जिसमें से एक गुट के 22 विधायक सीएम के करीब दिख रहे हैं और वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन 22 विधायकों में एक वाइस कैप्टन भी है. ऐसा कहकर उन्होंने इंडस्ट्री मिनिस्टर उदय सामंत पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना था. आदित्य के मुताबिक, वही इस गुट का नेतृत्व कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here