मध्य प्रदेश के सागर जिले में सामने आए चर्चित “किन्नर जिहाद” मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसे मृतक किन्नर नैना की मौत से पहले का बताया जा रहा है. वायरल ऑडियो में किन्नर नैना और किरण नायक के बीच कथित तौर पर विवाद और मारपीट जैसी आवाजें सुनाई दे रही हैं. हालांकि, इस ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.NHRC में दर्ज कराई गई शिकायतमामले को लेकर मृतक नैना की गुरु किन्नर रानी ठाकुर ने अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद आयोग के सदस्य ओमकार सिंह ने मामले में संज्ञान लिया है और तथ्यों की जांच के निर्देश दिए हैं. किन्नर रानी ठाकुर ने सागर की किन्नर किरण नायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रानी ठाकुर का दावा है कि सागर के रंग महल में एक मस्जिद का निर्माण कराया गया है, जहां रहने वाले सभी किन्नरों पर नमाज पढ़ने और रोजा रखने का दबाव बनाया जाता है. उनका आरोप है कि इसी दबाव के चलते वहां रहने वाले कई किन्नर मुस्लिम धर्म को मानने लगे हैं.










