नीतीश सरकार ने बांटे जिलों के प्रभार, डिप्टी CM सम्राट चौधरी को मिला पटना, जानिए किसे मिला कौन सा डिस्ट्रिक्ट

बिहार सरकार ने रविवार को राज्य के सभी जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नई सूची जारी कर दी है. बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी इस आवंटन में कई वरिष्ठ मंत्रियों को अहम जिलों की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे सरकार की प्रशासनिक प्राथमिकताओं और राजनीतिक रणनीति का संकेत साफ झलकता है. नया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. इस सूची में सबसे प्रमुख नाम डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का है, जिन्हें राजधानी पटना जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.पटना हमेशा से राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण जिला माना जाता है. ऐसे में डिप्टी सीएम को यह जिम्मेदारी देकर सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि राजधानी के प्रशासनिक और राजनीतिक प्रबंधन को लेकर वह बेहद गंभीर है. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर और भोजपुर, दो महत्वपूर्ण जिलों का प्रभार दिया गया है. मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का सबसे बड़ा शहरी केंद्र है, जबकि भोजपुर राजनीतिक रूप से हमेशा से संवेदनशील और सक्रिय जिला रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here