जम्मू-कश्मीर के डोडा में आर्मी की गाड़ी खाई में गिरी, 10 जवान शहीद, कई घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना की गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में 10 जवान शहीद हुए हैं जबकि कई के घायल होने की खबर हैं. अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. अधिकारियों ने बताया कि भद्रवाह-चांबा के करीब खानी टॉप इलाके में ये दुर्घटना हुई है. अधिकारियों ने बताया कि सेना की बुलेट प्रूफ वाहन कुल 17 जवानों को लेकर के ऊंचाई वाले पोस्ट की तरफ जा रही थी. तभी ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया और गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में पलट गई. सेना और स्थानीय पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया का गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके उन्हें उधमपुर सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here