ओडिशा के मयूरभंज से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपनी जन्म देने वाली मां को ही कथित तौर पर मौत के घाट उतार दिया, वो भी जादू-टोने के शक में. बेटे को लगता था कि मां जादू-टोना करती थी. बस फिर क्या था, सनकी बेटे ने कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी.आरोपी बेटे की पहचान 35 साल के तपन सिंह के रूप में हुई है. वह बेटनोटी पुलिस थाना क्षेत्र के कलराफुलिया गांव का रहने वाला था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, तपन ने कथित तौर पर लंबे समय से चल रहे पारिवारिक तनाव के बाद यह खौफनाक कदम उठा लिया.जादू-टोने के शक में युवक ने मां की हत्या कीरिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी तपन को पक्का विश्वास था कि उसकी मां, रायमनी सिंह जादू-टोना करती है, जिसकी वजह से बार-बार उसकी पत्नी का गर्भपात हो रहा था. घरेलू झगड़ों और कथित मानसिक उत्पीड़न के कारण, उसकी पत्नी कथित तौर पर करीब दो महीने पहले ससुराल छोड़कर चली गई थी और तब से अलग रह रही है.










