उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम मथुरा जाएंगे। इस दौरान वे सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के महारास नृत्य नाटिका कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम योगी के साथ अन्य विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर डीएम पुलकित खरे ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, एसएसपी अभिषेक यादव और अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से शाम 5 बजकर 25 मिनट पर मथुरा वेटरिनरी हैलीपैड पहुंचेंगे। यहां से 5 बजकर 35 मिनट पर वेटरिनरी गेस्टहाउस जाएंगे। इसके बाद सीएम योगी 7 बजे जवाहरबाग कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, जहां रात 8 बजे तक अभिनेत्री हेमा मालिनी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 8 बजकर 5 मिनट पर सीएम योगी वापस वेटरिनरी गेस्टहाउस जाएंगे। जहां वे डिनर और विश्राम करेंगे। वहीं अगले दिन का सीएम का कार्यक्रम आझई स्थित भक्तिवेदांत गुरुकुल इस्कॉन का है।
डीएम ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
सीएम के आगमन को लेकर सोमवार और मंगलवार को डीएम पुलकित खरे, यूपी ब्रजे तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, एसएसपी अभिषेक यादव समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल और सुरक्षा को लेकर विचार-मिमर्श किया। अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किय।