चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी से नियमों का उल्लंघन कर मिलने, आपत्तिजनक सामग्री और जेल अधिकारियों को गिफ्ट देने के आरोप में पकड़ी गई विधायक की पत्नी निखत और उसके वाहन चालक पुलिस टीम ने पूछताछ की।
पहले दिन शाम पांच बजे से लेकर रात दस बजे तक पुलिस जांच टीम ने उससे कई सवाल पूछे। टीम ने निखत से पूछा कि उसको कमरा किसने दिलवाया। कमरे से अब्बास अंसारी से मिलने किसकी गाड़ी में जाती थी। गाड़ी कौन भेजता था। जेल में खाना लेकर कौन जाता था।
जेल के अंदर से उसके मोबाइल से अब्बास अंसारी किससे बात करता था। निखत को कमरे में खाने पीने की व्यवस्था कौन करता था। यह भी पूछा कि उसके पास सऊदी अरब की करेंसी कहां से आती थी। चित्रकूट जेल में ले जाकर अधिकारियों से सेटिंग किसने करवाई थी।
मोबाइल का सीडीआर निकाला गया










