यूपी बोर्ड: छात्रों के रोजगार के लिए शुरू किया गया था नया पाठ्यक्रम, नहीं हुआ एक भी एडमिशन

    उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कौशल विकास के तहत दसवीं-बारहवीं पास करने वाले युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए चार नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की थी। लेकिन इन पाठ्यक्रमों में एक भी छात्र ने प्रवेश लेने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि छात्रों को इन कोर्सों के बारे में पूरी जानकारी न रही हो, या वे इसमें प्रवेश ही नहीं लेना चाहते थे।

    यूपी बोर्ड की तरफ से शुरू किए चार नए पाठ्यक्रमों में सोलर सिस्टम रिपेयरिंग, प्लंबर, आपदा प्रबंधन और इलेक्ट्रीशियन का कोर्स शामिल था। जिससे दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद युवा सीधे रोजगार से जुड़ सकें।
    यूपी बोर्ड द्वारा शुरू किए गए पाठ्यक्रमों की बात करें तो 10वीं की परीक्षा 2023 के लिए हेल्थकेयर में 04, ऑटोमोबाइल में 08 ,रिटेल ट्रेंडिंग में 19, मोबाइल रिपेयरिंग में 22 और आईटी में 38 छात्र हैं। वहीं, 12वीं की बात करें तो सेक्रेटेरिएट एंड इंग्लिश टाइपिंग में 18 ,मधुमक्खी पालन में 19, एंब्रॉयडरी में 20 ,डेरी टेक्नोलॉजी में 24,  रेशम कीट पालन में 52, कोऑपरेटिव में 53, सीड प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी में 155, प्रिंटिंग में 240, लॉन्ड्री ड्राई मे 378 ,प्लांट नर्सरी में 460 ,टेक्सटाइल डिजाइन 485, बैंकिंग में 596 ,कुकरी में 862 ,बेकरी एवं कन्फेक्शनरी में 924 ,और वीविंग टेक्नोलॉजी में 932 परीक्षार्थी हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here