सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को अब लाइव पढ़ सकेंगे! मुख्य न्यायाधीश ने की शुरुआत

    सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को मंगलवार को पहली बार लाइव ट्रांसक्रिप्शन किया गया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी की मदद से यह लाइव ट्रांसक्रिप्शन किया गया। लाइव ट्रांसक्राइब के तहत कोर्ट की कार्यवाही की आवाज को टेक्सट के रूप में स्क्रीन पर दिखाया गया। जिससे कार्यवाही को अब लाइव पढ़ा भी जा सकेगा। जिन लोगों को कम सुनाई देता है या सुनने में दिक्कत है, उन्हें कोर्ट की कार्यवाही के लाइव ट्रांसक्राइब होने से काफी फायदा होगा।

    मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने लाइव ट्रांसक्रिप्शन को कोर्ट रूम में लॉन्च किया। शिवसेना मामले पर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की कार्यवाही को ट्रांसक्राइब किया गया। इसके बाद वकील इसकी जांच करेंगे, सब कुछ सही पाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर इसे अपलोड किया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अभी यह प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। सबकुछ सही पाए जाने के बाद इसे स्थायी तौर पर लागू कर दिया जाएगा।

    बीते साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को लाइव टेलीकास्ट करने की शुरुआत की थी। जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर कोर्ट कार्यवाही को लाइव देखा जा सकता है। अब कार्यवाही देखने और सुनने के साथ ही इसे पढ़ा भी जा सकेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here