एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में इन पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

    एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने जेई, एई और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार एमपीपीजीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मार्च, 2023 तक है। एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड का यह भर्ती अभियान संगठन में 453 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

    आवेदन शुल्क

    एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपये और मध्यप्रदेश अधिवास के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क देय है।

    आयु सीमा

    एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष और अधिकतम आयु वर्गानुसार 43 से 48 वर्ष निर्धारित की गई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here