17 मार्च तक ED की रिमांड में सिसोदिया, 21 को होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई

    कथित शराब घोटाले में एक ओर जहां आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है, वहीं दूसरी ओर उससे पहले ही ईडी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री की 10 दिन की रिमांड की मांग की है। इस पूरे मुद्दे पर आप और भाजपा की सोशल मीडिया पर लड़ाई जारी है।

    सिसोदिया के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूतः संजय सिंह

    संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई को सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। अगर कुछ मिला है तो भाजपा को देश को बताना चाहिए कि उन्हें सिसोदिया के घर से क्या-क्या मिला।

    सात दिन की ईडी रिमांड पर भेजे गए सिसोदिया

    राउज एवेंन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सात दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा। फैसला आने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का मकसद आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है।
    21 मार्च तक जेल में रहेंगे सिसोदिया
    मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर कोर्ट में अब 21 मार्च को सुनवाई होगी। कोर्ट ने ईडी रिमांड पर फैसला सुरक्षित रखा है। बता दें कि ईडी ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड की मांग की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here